जौनपुरःग्राम विकास बैंक ने बकायेदारों के खिलाफ शुरू की नीलामी की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की जौनपुर, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूं, शाहगंज में कुल पांच शाखाएं हैं। इन शाखाओं से कृषि व अकृषि क्षेत्र में किसानों को ऋण दिया जाता है। जौनपुर व मड़ियाहूं शाखा ने तीन वर्ष से अधिक व एक लाख से ऊपर की राशि के बकाएदारों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। इसमें जौनपुर शाखा के 32 बकाएदार को कुल 97 लाख रुपये जमा करना होगा। मड़ियाहूं में 29 बड़े बकाएदारों के खिलाफ नीलामी प्रक्रिया शुरू है। इन पर 55.33 लाख बकाया है। ले सकते हैं एकमुश्त समाधान योजना का लाभ
बैंक के बकाएदारों को एकमुश्त समाधान योजना के तहत किसानों को ब्याज में 35 से 100 फीसद तक ब्याज में छूट दी जा रही है। इसकी समय सीमित है। मार्च 1997 से पहले के ऋण पर केवल मूलधन देय है, अप्रैल 1995 से मार्च 2007 तक के ऋण का मूलधन व बराबर ब्याज, इन दोनों का दस फीसद जमाकर खाता बंद होगा। एक अप्रैल 2007 से मार्च 2012 के ऋण की सभी किस्त मार्च 2017 में बकाया हो तो ब्याज में 35 फीसद छूट मिलेगी। पहले कर्ज देने की सीमा बीस लाख रुपये थी जो घटकर अब दो लाख हो गई है।
जौनपुर व मड़ियाहूं की शाखा के बड़े बकाएदारों की भूमि नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत जौनपुर में 32 व मड़ियाहूं में 29 बकाएदारों के खिलाफ नीलामी फरवरी तक पूरी कर लेनी है। इसके लिए प्रचार-प्रसार जारी है। नीलामी में मूलधन के बकाए का 25 फीसद मौके पर व बाकी राशि एक सप्ताह में शाखा पर करना होगा। इसके बाद शाखा प्रबंधक उस भूमि की रजिस्ट्री कर देंगे।
Comments
Post a Comment