शहीदों के योगदान पर पीयू में की गई चर्चा



चोरी चौरा शताब्दी वर्ष के शहीदों को याद किया गया


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। चौरी चौरा घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश भर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन  हो रहा है।  चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का प्रसारण छात्रों के बीच में किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने चौरी चौरा घटना के शहीदों को याद करते हुए स्वतन्त्रता संग्राम पर प्रकाश डाला।  उन्होंने छात्रों के अंदर देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में जागरुक किया। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ नितेश जायसवाल ने कहा कि चौरी चौरा के घटना की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने छात्रों से स्वतंत्रता संग्राम में चौरी चौरा घटना के योगदान पर चर्चा की । इस अवसर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे विभिन्न संकाय व विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डॉ. अन्नू त्यागी तथा डॉ. आलोक दास ने निभाई । शताब्दी समारोह के सहायक नोडल अधिकारी डॉ आलोक दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ नीरज अवस्थी, डॉ धीरेंद्र चौधरी, डॉ प्रमोद यादव, डॉ.अजीत सिंह, शशिकांत व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार