टोल प्लाजा के कैशबैन लूटने की कोशिश, बदमाशो के हमले में एकाउन्टेन्ट घायल



प्रदेश में बढ़ते अपराध की कड़ी में आज   प्रयागराज के पांडर उमापुर टोल प्लाजा के एकाउंटेंट पर बम से हमलाकर कैशवैन लूटने की कोशिश की गई। गोली एकाउंटेंट के हाथ में लगी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। हलांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
उमापुर टोल प्लाजा का एकाउंटेंट कैशवैन से 10 लाख रुपये नकद लेकर बैंक में जमा करने के लिए शहर जा रहा था।आज सोमवार दिन में  करीब दस बजे के आसपास  पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने पांडर गांव के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एकाउंटेंट पर बम से हमला कर दिया और कैश वैन को लूटने का प्रयास किया। वैन में सवार अन्य लोगों की सक्रियता के चलते बदमाश अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। गोली एकाउंटेंट के हाथ में लगी है। उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
इस घटना से इलाके में दहशत कायम हो गया है। पुलिस घटना की छान बीन तो कर रही है लेकिन  शाम तक उसके हाथ कुछ भी नहीं लग सका है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,