आम आदमी की जेब पर डाका गैस सिलेंडर के दाम में फिर हुईं बृद्धि,



पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के साथ आज आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यह दाम 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलिंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। अकले माह फरवरी में 100 रुपये सिद्दीकपुर सिलेन्डर के दाम में बृद्धि हुईं हैं। 
3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा 
एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया।  4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। 
प्रमुख शहरों में बिना सब्सिडी वाले 14.2 Kg LPG सिलिंडर की नई कीमत

दिल्ली     794

मुंबई    794

कोलकाता 822

लखनऊ 832

आगरा 807

जयपुर  805

पटना  884

इंदौर  822

पुणे  798

अहमदाबाद  801

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील