किन्नरों ने किया चौकी का किया घेराव तो चौकी प्रभारी भी कुर्सी छोड़ कर भागे
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में अचानक उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग डीग गेट चौकी पर पहुंचे जहां किन्नरों ने डीग चौकी का घेराव कर दिया और जोर से शोर मचाने लगे तो स्थित तनावपूर्ण हो गयी ।
किन्नरों के स्वरूप को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और किन्नरों ने रास्ते को भी जाम कर दिया । इतना ही नहीं किन्नर डीग गेट चौकी के सामने खूब हंगामा करते नाचने गाने लगे । किन्नरों के तांडव को देखकर चौकी प्रभारी भी अपनी कुर्सी को छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गये। काफी देर तक प्रयास के बाद पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को समझाया और उनके विरोध करने की वजह को पूँछा तो जो बात सामने आयी है वह लिंग परिवर्तन की है। यहां आपको बता दें कि इमरान नामक व्यक्ति ने किन्नरों के मुखिया के उपर लिंग परिवर्तन करने का आरोप लगाया , इतना ही नहीं किन्नरों के मुखिया को वह जान से मारने की धमकी भी दिया है । शिकायत के बाद भी चौकी पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । जिसके कारण किन्नरों में गुस्सा व्याप्त हो गया। इसी को लेकर किन्नरों ने एक साथ एकत्रित होकर चौकी पर धावा बोला दिया और जमकर चौकी के सामने बीच सड़क पर उत्पात मचाया जैसे तैसे समझाने बुझाने के बाद तत्काल किन्नरों के मुखिया को धमकी देने वाले इमरान पुत्र रहीसों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दविस देने निकल पड़ी तब किन्नर शान्त हो सके।
Comments
Post a Comment