महाराजा सुहेलदेव ने हमेशा गरीब कमजोर की लड़ाई लड़ते रहे- शैलेन्द्र यादव ललई



जौनपुर। महाराज सुहेलदेव राजभर के जयंती  आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ने कहा महराजा सुहेलदेव राजभर सदा कमजोर गरीब पिछड़ो की लड़ाई लड़ते रहे,  उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए उनके राज्य में छोटे छोटे राज्य को मिलाकर अपने एक अलग व्यवस्था बनाकर सदा कमजोरो की लड़ाई लड़ी गयी थी । आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम लोगों को संकल्प लेना होगा की उनके दिखाये रास्ते को आगे लेकर चलना होगा, तभी समाज में समानता आयेगी इसी सोच को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी आगे ले जाना चाहते हैं।  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा आज जिस तरह समाज में असमानता फैली हुई है और महाराज सुहेलदेव राजभर जीवन भर समानता की लड़ाई लडते रहे।  आज की सरकार तो समानता लाने। के एकदम  खिलाफ काम कर रही है, महराज सुहेलदेव के सपनों को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही आगे ले जा सकती है । कार्यक्रम में  मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महासचिव  हिसामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, गजराज यादव, रमेश साहनी, शेखू खाँ,अलमाश सभासद, डाँ लक्ष्मी कान्त यादव, आर बी यादव गुड्डू सोनकर, शकील मंशुरी,अनील यादव, प्रदीप शर्मा आदि ने भाग लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील