पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर सपा कार्यालय में शोक सभा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के अध्यक्षता में पूर्व विधायक स्व ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर एक शोक सभा किया गया । अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज स्व ज्वाला यादव हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किया गया संघर्ष आज भी लोगों को याद है उनकी पहचान सदा कमजोर गरीब की आवाज बनती थी। वे अपने नेतृत्व की क्षमता की बदौलत चार बार विधायक रहे और एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने विकास की जो धारा बहाई और वे सदा अपने कार्यकर्ता की आवाज सुनते थे और उस पर कार्य करते थे। कभी भी वे अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दिऐ वे मुलायम सिंह यादव के बहुत विश्वास पात्र थे नेता जी हमेशा उनसे जिला के बारे पूछते रहते थे वे कभी भी अपने सिद्धान्त से समझौता कभी नहीं किऐ यही उनकी पहचान थी । पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव ने कहा स्व ज्वाला यादव अपने वसूलों के पक्के नेता थे वे गरीबों की लड़ाई जिस भी स्तर तक जाकर लड़नी होती थी लड़ते थे। जिलापंचायत सदस्य जयहिंद यादव ने कहा स्व ज्वाला यादव का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है उनसे हमने संघर्ष करना सिखा है आज समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी क्षती हुई है जिसे पूरा करना मुश्किल है लेकिन आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और सदा गरीब कमजोर की मददगार बनेगे यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोकसभा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री दीपचंद्र सोनकर ,जयहिंद यादव, राहुल त्रिपाठी, डा आशा राम यादव, लालचंद यादव, पूनम मौर्या, अनवारुल गुड्डू, जमाल हाशमी, शेखू खाँ,शकील मंशुरी, सोचनराम विश्कर्मा, रमेश साहनी, लाल मोहम्मद, अलमाश सभासद, कृष्णा यादव अरशद, संजीव यादव, कम्मालुदीन अंन्सारी,अतीक प्रधान, अनील यादव,मयाकंन्त यादव, दीपक यादव संजय यादव, आदि संचालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया
Comments
Post a Comment