एनटी रोमियो फेल मनचले ने सरे राह सिन्दूर से छात्रा की भर दी मांग,अब पहुंचा जेल


पुलिस लाख दावे कर ले लेकिन सड़क छाप रोमियो का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद वाराणसी के  लक्सा थाना क्षेत्र का हैं जहां गुरुवार को मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर युवक ने घर से अपने स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा की सरेराह सिंदूर से मांग भर दी। छात्रा अचानक सरे राह अपने साथ यह वाकया देखकर इतना डर गई  कि वह वहीं सड़क पर रोने लगी। राहगीरों को यह हरकत बर्दाश्त नहीं हुई और आरोपित की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना क्षेत्र स्थित जद्दू मंडी निवासी उक्त छात्रा गुरुबाग स्थित अपने स्कूल में परीक्षा देने के लिए सुबह लगभग 10 बजे जा रही थी। जब वह लक्सा - गुरुबाग मार्ग पर पहुंची तो थाने से चंद कदम दूर ही आरोपी ताक में खड़ा था। छात्रा को आता देख उसने पहले तो उसे रोका, छात्रा अभी कुछ समझ पाती तभी आरोपित सोनू प्रजापति ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। अपने साथ यह वारदात देखकर छात्रा काफी डर गई और वहीं बैठकर रोने लगी। तबतक आसपास के लोग भी जुट गए और उक्त युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इस सम्बंध में सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि उक्त युवक छात्रा के घर के पास ही रहता है और आये दिन उसको परेशान करता है। उसपर लक्सा थाने में पांच आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। वारदात की बाबत थाना प्रभारी महातम यादव ने बताया कि उक्त युवक पर संबंधित धाराओं के अलावा उसपर पॉक्सो एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
प्रदेश में छात्राओं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ते का गठन हर थाना क्षेत्र में किया गया। यह दस्ता मात्र रस्‍म अदायगी तक ही सीमित रह गया है। इनके द्वारा किसी  भी रोमियो की इधर गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर शहर के स्कूल-कालेज खुल गए हैं। बालिकाओं के विद्यालयों के आसपास ये रोमियो चक्कर लगाते दिख जाएंगे लेकिन ये एंटी रोमियो टीम की गिरफ्त से बाहर हैं क्योंकि टीम सक्रिय नहीं है। क्षेत्र में लोगों की चर्चा के अनुसार यदि ऐसा होता तो मासूम छात्रा के साथ ऐसी घटना नहीं होती।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

बारात में शामिल होने गये दो शत्रुओ के बीच चली गोली से राहगीर हुआ घायल,उपचार जारी मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार