नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश


जौनपुर। सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर जी. एस. प्रियदर्शी द्वारा निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मजदूर बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए बिल्डिंग वर्क निर्माण की प्लानिंग तैयार करें और उसके अनुसार ही तेजी के साथ कार्य किया जाए। नोडल अधिकारी ने अस्पताल का लकड़ी का मॉडल तैयार कर प्रजेन्टेशन के लिए रखे। प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम ने बताया कि पीएन सिह ने बताया कि अभी 80 मजदूर लगे हुए हैं। कताई मिल की बिल्डिंग तोड़ी जा चुकी है जहां पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, सहायक अभियंता यूपीपीसीएल आरके सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज