सिपाही का हत्यारा शराब माफिया मोती पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
कासगंज जिले में सिपाही की हत्या करने वाले आरोपी गैंगस्टर मोती सिंह को आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है
बतादे गत 9 फ़रवरी को मोती ने पुलिस विभाग के एक सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दिया था तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी । आज रविवार सुबह पुलिस को पता चला कि वह काली नदी के किनारे मौजूद है पुलिस ने घेरा बन्दी किया वह पुलिस पर हमला कर दिया।इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश मोती को एनकाउंटर में मार गिराया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से दरोगा से लूटी गई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली है। शराब माफिया मोती पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुक़दमे दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मोती सिंह एक लाख का इनामिया था. पिछले दिनों उसने हमारे सब इंस्पेक्टर अशोक को घायल कर दिया था और एक सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आज पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्राधिकारी पटियारी नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और एसओजी अभियुक्त की तलाश में निकली थी. तभी काली नदी के समीप उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में मोती को गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने एनकाउंटर में मोती की मौत को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में दो अन्य आरोपी मोहर और मानपाल अभी फरार हैं. पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करेगी। गौरतलब है कि बिगत 9 फरवरी को थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला धीमर में शराब माफिया मोती ने अपने साथियों के साथ मिलकरसिपाही देवेंद्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. हमले में एक दरोगा अशोक गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनकी पिस्टल भी लूट ली गई थी. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मोती के भाई एलकार को मुठभेड़ में मार गिराया था।
Comments
Post a Comment