डॉ. मनोज मिश्र बने सेंटर आफ एक्सीलेंस के समन्वयक



जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस अनुवाद स्थापित किया  है । शासन द्वारा जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को सेंटर आफ एक्सीलेंस का समन्वयक बनाया गया है । कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुसार  यह केंद्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप भारतीय भाषाओं के प्रोत्साहन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।  यह सेंटर आफ एक्सीलेंस  भारतीय भाषा के लेखकों की कृतियों का अन्य भाषाओं में अनुवाद करेगा । इससे लोक साहित्य एवं संस्कृति को वैश्विक पटल पर  बढ़ावा मिलेगा ।  उन्होंने कहा कि यह केंद्र  अनुवाद के क्षेत्र में  देश  के लिए महत्वपूर्ण  सहयोग  देगा । यह केंद्र  अनेक बहु - भाषी भाषा के  विषय विशेषज्ञ तथा अनुवाद एवं व्याख्या के विशेषज्ञों के परामर्श  और सहायता से  सभी भारतीय भाषाओं को प्रसारित और प्रचारित करने में मदद लेगा ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस अनुवाद स्थापित किये  जाने पर परिसर में खुशी का माहौल है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार