जिला पंचायत के औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति अधिकारी एवं कर्मचारी से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण



जौनपुर। जनपद में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के पश्चात पहली बार जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला पंचायत कार्यालय  का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जगत प्रसाद मौर्य ,वरिष्ठ लिपिक सविता श्रीवास्तव ,ड्राइवर लल्लन प्रसाद, सहायक लेखाकार प्रीति जायसवाल, चपरासी राकेश कुमार श्रीवास्तव, दफ्तरी बबीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।खराब अलमारियों को निष्प्रयोज्य घोषित एवं फर्नीचर , दीवार का प्लास्टर ठीक कराये । उन्होंने निर्देश दिया कि जिनका कार्यो का टेंडर हो गया हैं उनका कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रह कर शासन की मंशा के तहत विकास के कार्यों को गति प्रदान करें  लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं हो सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,