पंचायत चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों की प्रोफाइल खंगालने में जुटी पुलिस
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की पुलिस फाइल खंगालने लगी है। गांव में क्या माहौल चल रहा है। यह जानने के लिए चौकीदारों सहित अन्य को कमान सौंपी गई है। जिला पंचायत से लेकर प्रधान पद तक के संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश में पुलिस जुट गई है।
पंचायत चुनाव के लिए कितने लोग तैयारी कर रहे हैं? उनकी प्रोफाइल क्या है? उनके प्रति लोगों का फीडबैक कैसा है? संभावित उम्मीदवारों के खिलाफ पहले से कोई मुकदमा तो नहीं है? उनके चुनाव लडऩे को लेकर किस तरह का माहौल बना हुआ है? पूर्व में संभावित उम्मीदवार से किसी तरह का विवाद तो नहीं हुआ? पिछले 10 साल के भीतर किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा तो नहीं है? उम्मीदवारी के दावे करने वाले लोगों का जुड़ाव किस तरह के लोगों से हैं? उनका सोर्स आफ इनकम क्या है? किस-किस तरह से वह पैसे कमाते हैं?
हर पंचायत में चौकीदारों को सूचना देने की जिम्मेदारी दी गई है? हलका दरोगा और बीट कांस्टेबल लगातार मूवमेंट में रहकर निगरानी करेंगे? एरिया के रजिस्टर्ड बदमाशों के बारे में पुलिस की टीम अपडेट रखेगी? क्षेत्र के संभ्रात लोगों की मदद से भी पुलिस हर तरह की जानकारी लेगी? रजिस्टर में पुलिस मित्र और सोशल मीडिया वालंटियर्स के मोबाइल नंबर से मदद। व्हाट्सएप ग्रुप में नियमित ढंग से सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाएगा।
पंचायत चुनाव के दौरान अक्सर ऐसे शातिर पकड़े जाते हैं, जो चुनाव लडऩे के लिए क्राइम करते हैं.। ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। पांच साल पूर्व पंचायत चुनाव में किनका नाम आया था। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments
Post a Comment