हजरत फातिमा के पद चिन्हों पर चलकर समाज की बुराइयों को करें दूर- मो.सैय्यद मोहम्मद हुसैनी



जौनपुर । मरहूमा रशीदा बानों के चालिसवें पर  मुहल्ला बारादुअरिया स्तिथ इमाम बड़ा स्थित  घर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में सोजखानी जनाब सैय्यद शबाब हैदर  और हिन्दुस्तान के मशहूर नौहां खां जनाब सैय्यद काशिफ रज़ा ज़ैदी ने किया वही पेशखानी जनाब शम्सी आजाद , जनाब वहदत  जौनपुरी ,तनवीर जौनपुरी ने अहलेबैत की शान मरसिया पेश किया।
इस मौके पर मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैनी किब्ला  मुज्जफरनगर ने कहा कि हजरत फातिमा जहरा संसार में एक आदर्श पत्नी के रूप में प्रसिद्ध है। उनके पति हजरत अली ने अपना पूरा जीवन इस्लाम के प्रचार में व्यतीत किया उन्होंने कभी भी हज़रत अली से किसी भी वस्तु की फरमाइश नहीं कि वह घर के सब कार्यों को स्वयं करती थी।
हज़रत फातिमा ज़हरा अपने हाथों से चक्की चलाकर जौं पीसती तथा रोटियां बनाती थी वह पूर्ण रुप से समस्त कार्यों में अपने पति का सहयोग करती थी। मोहम्मद साहब के स्वर्गवास के बाद जो भी मुसीबतें उनके पति पर पड़ी उन्होंने उन मुसीबतों में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के सहयोग में मुख्य भूमिका निभाई । फातिमा ज़हरा ने एक आदर्श माँ , आदर्श पत्नी तथा आदर्श बेटी की भूमिका बखूबी निभाई । मौलाना ने महिलाओं से आह्वान किया कि हजरत फातिमा जहरा के पद चिन्हों पर चलकर समाज में फ़ैली बुराईयों से लोगो को रोके,‌इसे सिलसिले को दूसरी मजलिस को अली जनाब मौलाना सैयद कल्बे रुशेद किब्ला दिल्ली ने मोहम्मद फातिमा अली पर फज़याल व मशाएब  बयान किया बाद खत्म मजलिस अंजुमन जाफरी  रजिस्टर्ड के नौहे खाँ जनाब बल्लन खान और बाबू खां   ने अपने मकसुस अंदाज़ में  दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल को गमगीन कर दिया। इस मौके पर इन्द्र भान सिंह इन्दु , निखिलेश सिंह , जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह सहित पत्रकार गण संजय अस्थाना, रामजी जायसवाल , राकेश कांत पाण्डेय, जय प्रकाश मिश्रा , तामीर हसन शिबू,शाक़िर ज़ैदी, इशरत हुसैन, कबीर खान, गौतम, सैय्यद जावेद रिजवी, बीरेंद्र कुमार , हसनैन क़मर दीपू, गुप्ता, ग्राफ एजेन्सी के मालिक मोहम्मद अबुजर , अली मंज़र डेज़ी , असलम नकवी , जफर मसूद समाज सेवी ,आर डी एम शिया इन्टर कॉलेज के प्रिंसिपल सैय्यद अलमदार नजर, नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, गोंडा ब्लाक प्रमुख आदि  लोग मौजूद थे संचालन जमाल हसनैन नसीम एवं  बेलाल हसनैन ने संयुक्त  रूप में किया गया। आगत जनो के प्रति आभार सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, पत्रकार मेहंदी हुसैन रिजवी सामिन, वामिक हुसैन रिजवी , जमीन हुसैन समर, सैय्यद दानिश हुसैन , ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार