जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी


जौनपुर । दलालों से सावधान रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है, प्रधानमंत्री शहरी आवास कौन प्राप्त सकता है, का प्रचार वाहन शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम प्रकाश ने झण्डी दिखाकर शहर में रवाना किया। परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में दलाल एवं बिचैलिये आज भी सक्रिय है, जिसके रोकथाम के लिए समाचार पत्रों एवं कैम्पों के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक किया गया तथा हमारे अनुरोध पर तथा सरकारी बैठकों में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी नगर निकायों में लाभार्थियांे को दलालों से सावधान रहने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया, बावजूद इसके दलालों द्वारा आवास के नाम पर लाभार्थियों से पैसे की लेन-देन की शिकायतें दूरभाष पर प्राप्त होती रहती है। दलालों एवं बिचैलियों से सावधान रहने तथा योजना निःशुल्क है, हेतु आज पुनः प्रचार वाहन शहरी क्षेत्रों में रवाना किया गया ताकि लाभार्थी जागरूक हो और पैसो के लेन-देन से बचे, क्योंकि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है।
  इस अवसर पर शहर मिशन प्रबन्धक अमित सिंह बघेल, जितेन्द्र सिंह, सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह, बृजनन्दन स्वरूप, संदीप चैधरी, संदीप सिंह, ऊषा राय, जे0ई0 अखिलेश यादव, रवि यादव, संदीप विश्वकर्मा सहित डूडा के सभी लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,