ईंट से सर कूच कर ओझा की हत्या से मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी
जनपद मिर्जापुर के थाना पड़री क्षेत्र स्थित ग्राम लोकापुर निवासी लल्लू बिंद (65) पुत्र शिवप्रकाश उर्फ लवधर की बीती रात में सोते समय हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी परिवार एवं ग्रामीण जनो को दूसरे दिन सुबह होने पर हड़कंप मच गया है। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, वह खेत में बने मकान पर रहते थे और ओझा का काम करते थे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं परिजनों से पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग मिला तो उस दिशा में पुलिस की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। शनिवार की सुबह मीर्जापुर के थाना पड़री क्षेत्र में ओझा का काम करने वाले लल्लू बिंद का शव देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी दी तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वारदात की बाबत पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू की तो किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके। सूचना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया तो खोजी कुत्ता भी कुछ दूर टहलकर वापस आ गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों से पूछताछ में कुछ जानकारी मिली है। ऐसे में वारदात के बाद सुराग हासिल कर पुलिस हत्या और उसके वजहों की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले की पड़ताल के बाद वारदात उजागर किया जाएगा।
Comments
Post a Comment