पूर्वांचल के उत्कृष्ट प्रतिष्ठान गहना कोठी का भव्य लकी ड्रा संपन्न हुआ


जौनपुर। गहना कोठी फर्म भगेलू राम राम जी सेठ के भव्य मेगा लकी ड्रा का आयोजन आज रविवार को राज महल मैरेज हाल राजा साहब हबेली में किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मारुति कार बलेनो ममता राय निवासी पंचटिया एवं द्वितीय पुरस्कार कार वैगनार योगी जी हर्दीपुर एवं तृतीय दो बाइक वासुदेव राय जलालपुर व राम स्नेही यादव सिद्धिकपुर तथा  चतुर्थ पुरस्कार स्कूटी डॉक्टर सुभाष सिंह तथा  जगत नारायण राय लालगंज को मिला। पांचवा पुरस्कार दो आईडी टीवी अनीस मिश्रा जौनपुर वह दीक्षा श्रीवास्तव खरका कॉलोनी एवं छठवां पुरस्कार में 50 लोगों को मिक्सर ग्राइन्डर एवं सातवां पुरस्कार 50 लोगों को इंडक्शन चूल्हा दिया गया।बतादे कि यह कूपन ड्रा 5000 रूपये  तक की खरीद पर एक कूपन उपलब्ध था लकी ड्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ,  विनीत सेठ  विशाल सेठ, व विपिन सेठ ने किया एवं स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, वेदांत सेठ, ने किया इस मौके पर काफी संख्या में भीड़ थी।पूरे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार अस्थाना ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार