समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण पुलिस व राजस्व की टीम करें - मनीष कुमार वर्मा डीएम
जौनपुर। जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा थाना समाधान के अवसर पर कोतवाली जौनपुर में जनता की समस्याएं सुनी गयी तथा कोतवाली का निरीक्षण किया गया।
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक करें। जमीन विवाद के मामले में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करें तत्पश्चात समस्या का समाधान नियमानुसार करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर अपराधों के मामले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परिसर में साफ-सफाई रखने निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।
Comments
Post a Comment