विद्युत विभाग जर्जर तारों को बदले मीटर लगाने काम पूरा करें - मनीष कुमार वर्मा डीएम



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों, बजाज कंपनी एवं बिल एजेंसी के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जर्जर तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया। मीटर लगने से बचे हुए गांवों की ग्रामवार मीटर लगाने का प्रोग्राम बनाकर अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन एवं मीटर लगाना सुनिश्चित करें। जिन ग्रामों में विद्युत की समस्याएं ज्यादा आ रही है उसकी सूची बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के जो भी कार्य चल रहे हैं उसमें से कितने पूर्ण है तथा कितने अपूर्ण है इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। रामपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तार शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है जिससे तत्काल कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों का सत्यापन अवर अभियंता से कराया जाए तथा बिलिंग पोर्टल से की जाए। गांव में बिल निकालकर उपभोक्ताओं को उसकी कॉपी उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कई जगह शिकायतें आ रही हैं कि गलत तरीके से खम्भे लगा दिए गए हैं एवं अधिक आबादी वाले मजरे का विद्युतीकरण नहीं किया गया है इस समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की मीटर चेकिंग की रिपोर्ट बनाई जाए। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि दूर-दराज के उपकेंद्रों पर परिवर्तक की मरम्मत पहले से ही कराकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि सतारिया उद्योग क्षेत्र के लिए एक वैकल्पिक 33 के0वी0 का उकनी से फीडर बनाया जाए। जिलाधिकारी ने शाहगंज एवं मुंगराबादशाहपुर में भी वर्कशॉप बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिशासी अभियंता ए.के. मिश्र, वी.के.गुप्ता सहित बजाज एवं बिल एजेंसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?