अमौसी एयर पोर्ट पर पीएम मोदीके भाई जाने क्यों बैठे धरने पर,सरकार पर खड़ा किया सवाल


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी बुधवार को धरने पर बैठ गए हैं। प्रह्लाद मोदी ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने की वजह से नाराज प्रह्लाद मोदी ने धरना शुरू किया। इसके साथ ही प्रह्लाद मोदी ने समर्थकों को रिहा ना किए जाने पर अनशन की भी चेतावनी दी है।
प्रह्लाद मोदी ने कहा, 'हमारे स्वागत में आने वाले 100 कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मैं जब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ नहीं दिया जाएगा। लखनऊ पुलिस बताए कि आखिर किसके आदेश पर उनको हिरासत में लिया गया। पीएमओ का आदेश है तो वह आदेश दिखाया जाए।'


...तब तक चलता रहेगा धरना प्रदर्शन'
प्रह्लाद मोदी ने यह भी कहा, 'हमारा 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 को जौनपुर और छह फरवरी को प्रतापगढ़ में कार्यक्रम था। मैं आज इसलिए लखनऊ एयरपोर्ट आया हूं। यहां आकर मुझे जानकारी हुई कि हमारे जो कार्यकर्ता थे, उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। इसी वजह से आज मैं धरने पर बैठ गया हूं। एयरपोर्ट के बाहर तब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा।'

Comments

Popular posts from this blog

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके