इन्टर की परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी कर दिया टाइम टेबल,जाने किन तिथियों में कौन पेपर


उत्तर प्रदेश के माध्यमिक परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का भी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगीऔर 12 मई को समाप्त हो जाएगी. इस बार इंटर मीडिएट की परीक्षा में 26 लाख छात्र शामिल होंगे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. पहली पारी सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे होगी.

12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

24 अप्रैल, दूसरी पाली- हिंदी, सामान्य हिंदी

26 अप्रैल, पहली पाली- संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला . दूसरी पाली- व्यावसायिक वर्ग के विषय, कृषि शस्य विज्ञान

27 अप्रैल, पहली पाली- गुजराती, ऊर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, नेपाली आदि भाषाओं की परीक्षा. दूसरी पाली- बही खाता एवं लेखा शास्त्र और भूगोल

28 अप्रैल, पहली पाली- सैन्य विज्ञान. दूसरी पाली- गृह विज्ञान और वाणिज्यिक वर्ग के लिए व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

29 अप्रैल, पहली पाली- चित्रकला आलेखन और प्राविधिक, रंजन कला. दूसरी पाली- अर्थशास्त्र व वाणिज्य भूगोल

30 अप्रैल, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र, परिधान रचना आदि विषय. दूसरी पाली- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान- द्वितीय प्रश्न पत्र, कृषि अर्थशास्त्र सातवां पेपर.

01 मई, पहली पाली- पालि, अरबी, फारसी. दूसरी पाली- अंग्रेजी

03 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि विषय. दूसरी पाली में वाणिज्य वर्ग का अधिकोषण तत्व, कृषि भौतिकी, कृषि जंतु विज्ञान


04 मई, दूसरी पाली - रसायन विज्ञान, इतिहास

05 मई, पहली पाली- औद्योगिक संगठन. दूसरी पारी- शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान कृषि अभियंत्रण चौथा प्रश्न पत्र (कृषि भाग एक के लिए), कृषि पशु पालन और पशु चिकित्सा विज्ञान नौंवा प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

06 मई, पहली पाली- मनो विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्क शास्त्र. दूसरी पाली- जीव विज्ञान, गणित

08 मई, पहली पाली- काष्ठ शिल्प, सिलाई आदि. दूसरी पाली में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान

10 मई, पहली पाली- गणित एवं प्रारंभिक सांख्यकी. दूसरी पाली - समाजशास्त्र

11 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र. दूसरी पाली- संस्कृत, कृषि रसायन विज्ञान

12 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र. दूसरी पाली- नागरिक शास्त्र

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार