रेडक्रास सोसायटी के कार्यो हेतु समाज सेवीयों से ले सहयोग- मनीष कुमार वर्मा डीएम

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेडक्रास सोसाइटी तथा क्षय रोग से ग्रसित लोगों को गोद लेने वाली संस्थाओं तथा स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। समिति में मुख्य विकास अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों के लिए समाजसेवियों से संपर्क कर उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर ब्लड डोनेशन कराया जाये,ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों का ब्लड टेस्ट करा कर ही ब्लड डोनेट करवाएं।

क्षयरोग ग्रसित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 0 से 18 वर्ष तक के 257 लोगों जनपद की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से गोद लेकर सेवा कार्य कर रहे हैं। अब 19 से 25 वर्ष तक क्षयरोग ग्रसित 452 लोगों को भी ब्लाकवार संस्थाओं व कालेजों ने गोद लेकर सेवा पहुंचायी जायेगी।    

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.के.सिंह,सचिव,रेडक्रास सोसायटी  मनोज वत्स, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, क्षयरोग अधिकारी डा राकेश सिंह, अरुण सिंह, संतोष सिंह, मोहसिन रज़ा अरशद, जिला कार्यक्रम कोआर्डिनेटर सलिल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, सत्यव्रत त्रिपाठी, एस के सिंह, एस एन सिंह, डा अंजु सिंह, आशीष त्रिपाठी, सहित लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, एस एस आर एम पैरामेडिकल कालेज तिघरा, विभिन्न कालेज के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार