दूल्हा से दूल्हन ने नहीं किया शादी तो बन्धक बनाये गये बराती ,जाने क्या है मामला


जौनपुर । जिले के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर में दिव्यांग दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। काफी मान-मनौव्वल पर भी बात नहीं बनी तो घरातियों ने दूल्हा समेत बरात को बंधक बना लिया। घंटों पंचायत के बाद विवाह की तैयारियों पर हुए खर्च की अदायगी के बाद बरात वापस लौटी।
नाऊपुर निवासी एक युवती की शादी बिहार के सासाराम में तय हुई थी। बीते शुक्रवार की रात को दूल्हा बरात लेकर नाऊपुर पहुंचा। द्वारचार के बाद शादी का वक़्त आया तो लड़के को दूसरे के सहारे आता देख कन्या पक्ष वालों को शक हुआ। छानबीन की तो पता चला कि दूल्हा विकलांग है। इसकी जानकारी होते ही दुल्हन ने शादी से मना कर दिया।
मामला बिगड़ता देख घरातियों ने बरातियों को बंधक बना लिया। पूरी रात पंचायत चलती रही। सुबह होने पर आसपास के गांव के लोगों की उपस्थिति में शादी की तैयारी में हुए खर्च की अदायगी के बाद बरात वापस ले जाने पर सहमति बनी। पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,