साहित्यकार एकलव्य की 81वीं जयंती पर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम पुस्तक का विमोचन
जौनपुर। साहित्यकार व्यंग्यकार व्यंग तरंग पत्रिका के संपादक कृष्णकांत एकलव्य की 81 वें जन्मदिवस पर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम नामक पुस्तक का विमोचन किया गया ।
जौनपुर, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन एकलव्य फाउंडेशन हाल शांति नगर रूहट्टा में संपन्न किया गया । जिसमें देश व प्रदेश से आए हुए कवियों में कृष्णकांत एकलव्य जी की 81 वें जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से श्रधांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक सिंह अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आरएन सिंह व विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन आदि ने संयुक्त रूप से मिलकर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम नामक पुस्तक का विमोचन किया । कवित्री रंजना राय ने सरस्वती वंदना की इस दौरान कवियों ने उन्हें अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी एकलव्य जी द्वारा रचित कविता वाह रे विज्ञापनों की आधी, शराब के कैलेण्डरों पर महात्मा गांधी व जब मैंने सुना एक गांव बढ़कर शहर हो गया, लगा गाय का ताजा दूध जहर हो गया। भाषा विहीन एक गूंगा राष्ट्र ? तथा हिंदी : राष्ट्र की बिंदी जैसी बहुचर्चित व कविताओं से उनके साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में मंच पर उपस्थित डॉक्टर सुरेश डॉक्टर पीसी विश्वकर्मा सभाजीत दिवेदी प्रखर जनार्दन प्रसाद अस्थाना हरी फैजाबादी अखिलेश द्विवेदी झगरू भैया आकाशवाणी वाराणसी डॉक्टर रंजना राय गीता श्रीवास्तव मोनीष जौनपुरी अहमद निसार अशोक मिश्रा राम जीत मिश्रा अनिल उपाध्याय फूलचंद भारती संजय सागर राजेश पांडे नागेश शांडिल के के दुबे अंसार जौनपुरी आदि ने अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि गिरीश कुमार गिरीश ने किया। समारोह के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत भाषण किया एकलव्य के पुत्र अशोक श्रीवास्तव व विनय श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम आयोजक सरोज श्रीवास्तव ने एकलव्य जी को समर्पित कर मन की बात करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Comments
Post a Comment