पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ का गाजा बरामद, विदेश होनी थी सप्लाई

 

उत्तर प्रदेश में जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना नसीरपुर की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी के रैकेट को पकड़ा है ,पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से 5 कुंतल गाजा बरामद किया है ,जिसकी कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है 

फ़िरोज़ाबाद जिले नसे का कारोबार जड़े जमा चुका है ,पुलिस ने एक खुलाशा कर  मादक पदार्थ तस्करी  की एक बड़ी खेप को पकड़ा है ,थाना नाशिरपुर पुलिस और sog पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 सौ किलो गाजा की तस्करी करते 8 बदमशो को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से आधा दर्जन देशी तंमचा कारतूस ओर एक कार भी बरामद की है ,एसएसपी अजय कुमार की मॉने तो पकडा नसे का सामान फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा में 20 स्थानों पर सप्लाई होना था,आरोपियो के नाम है सत्यभान पांडेय,कन्हैया लाल पांडेय,महेश बादल, अश्वनी शर्मा,राजीव शर्मा,बिष्णु सरदार,कुन्ना तुंड्डू, ओर ओर माधव है जिनके कब्जे से एक ट्रक ,एक कार ,भारी मात्रा में गाजा बरामद किया है ,पुलिस का दावा है मथुरा में विदेश लोगो को सप्लाई दी जानी थी 


पकड़े गए आरोपीओ ने बताया है उड़ीसा से तस्करी कर फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा जिले में मादक तस्करी की खेप गलाने का इरादा था ,इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियो को माल के सहित धर लिया है ,अब पुलिस गिरोह के रैकेट की जड़ो को कुरेदने में जुट गई है ,सभी आरोपियो को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज