सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव का आगमन जनपद में 26 फरवरी को होगा
जौनपुर। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के पश्चात सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव जनपद की अवाम के लिए 26 फरवरी से 05 मार्च तक जनपद मुख्यालय पर उपलब्ध रहेंगे। इस आशय की जानकारी सांसद जी के पीएस ने देते हुए बताया कि बीमारी के चलते अस्वस्थ रहने के परिणाम स्वरूप इस बार जनपद वासियों मुलाकात में लम्बा समय भले ही रहा लेकिन सांसद जी हमेशा दूरभाष के जरिए जनपद वासियों के सुख दुःख की चिन्ता करते रहे है।
अब स्वस्थ्य होने के उपरांत जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से सीधे रूबरू होने के लिये आने का निर्णय लिया है। सांसद अपने जौनपुर मुख्यालय स्थित आवास पर प्रतिदिन जनता की समस्याओं को सुनने के लिए 26 फरवरी से 5 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। जनता अपनी समस्या बता सकती है। साथ ही जनपद में घटित घटनाओं में मृतक परिवारों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
Comments
Post a Comment