किसी भी दशा में पुल का निर्माण 21मार्च तक पूरा करें- मनीष कुमार वर्मा डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जमैथा में गोमती नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक जे0पी0 गुप्ता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को शीघ्रतापूर्ण किया जाए। पुल के निर्माण को पूर्ण करने की तिथि 21 मार्च 2021 निर्धारित है। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में पुल का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए। परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चोरों के द्वारा सामान की चोरी कर ली जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा चोरी रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने पुल से जोड़ने वाली सड़क पर मिट्टी फेंकने के कार्य शुरु करने के लिए अधि0अभि0 पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता ए0के0 राय उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment