वाराणसी में मण्डलीय बेरोजगार मेले का आयोजन 10 फरवरी को,पहुंचे बेरोजगार


 जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में 10 फरवरी 2021 को पण्डित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टी0एफ0सी0) सिंधोरा रोड, चाॅंदमारी बड़ालालपुर वाराणसी में मण्डल स्तर के ‘वृहद रोजगार मेले‘ का आयोजन किया गया है। इस मेले में छोटी-बड़ी लिमिटेड, अनलिमिटेड लगभग 150 कम्पनियाॅं प्रतिभाग कर रही हैं, जो चयन के उपरान्त नियुक्ति पत्र भी जारी करेंगी।
जनपद के समस्त बेरोजगार युवक-युवतियाॅं अपनी-अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सेवायोजन सहायता प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?