उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्य ने की महिला जनसुनवाई
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद नामित आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या ने निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई की।
महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 09 शिकायती प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर 04 प्रकरण घरेलू हिंसा, 04 प्रकरण जमीनी विवाद एवं 01 प्रकरण धारा 376 का रहा। आयोग की सदस्य ने थानाध्यक्ष महिला थाना तारावती यादव को शिकायती प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना से रिपोर्ट माॅग कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा महिला उत्पीड़न जैसे प्रकरण को गम्भीरता लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा। इसके उपरान्त जिला महिला अस्पताल में जाकर नवजत शिशु के परिजन को बेबी किट वितरित की।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एससी वर्मा, सीओ सदर राणविजय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार यादव, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment