मानवता विश्व का सबसे बड़ा धर्म : प्रो राकेश उपाध्याय


रज्जू भैय्या संस्थान में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित प्रो. रज्जू भैय्या संस्थान में विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद: जीवन और दर्शन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के अध्यात्म व दर्शन से पश्चिम व पूरे विश्व को परिचित कराया। मानवता विश्व का सबसे बड़ा धर्म है। बिना मानव कल्याण के विश्व कल्याण की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि विवेकानंद के शिकागो उद्बोधन ने विश्व को एक नई दिशा दी। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ राकेश यादव ने स्वामी विवेकानंद ने भारत भारतीय सभ्यता व संस्कृति को आगे बढ़ाया। डॉ. राजकुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अवसर पर निबंध, प्रश्नोत्तरी तथा संभाषण के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता श्वेता यादव व वरुण पांडेय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सचिन कुमार यादव तथा संभाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ देवराज सिंह डॉ. नीरज अवस्थी,  डॉ.मनीष गुप्त, डॉ.सुनील कुमार, अजीत सिंह डॉ.नीतेश जायसवाल, डॉ. शशिकांत, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ इन्द्रेश  व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार