कोरोना काल में सेवक सेविकाओं ने निभाई बडी भूमिका : समन्वयक डा राकेश यादव


प्रदेश मे पीयू एनएसएस को मिला पहला स्थान
एनएसएस विशेष शिविर समारोह का आयोजन

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरही मे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें स्वयं सेवक, सेविकाओं को सामाजिक धार्मिक जरूरत मंदो सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक किया गया। अच्छे कार्यों के लिए छात्रों शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिविर जागरूकता समारोह मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए पीयू के समन्वयक डा. राकेश यादव ने कहा कि युवा देश की ताकत होते है ,उनमें किसी भी दिशा दशा को बदलने का जज्बा होता है।छात्र सपने देखों लक्ष्य को निर्धारित करते रहो।निश्चित सफलता मिलेगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाओं ने कोरोना काल मे बडी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । जिसके चलते प्रदेश मे पहला स्थान पूर्वांचल विश्वविद्यालय को मिला।देश समाज मे लोगों की सेवा कर अच्छे व्यक्तिव का समग्र विकास कर सकते है।
अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन अनिल यादव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे शिक्षा कि बडी भूमिका होती हैं।इसके लिए वीरान क्षेत्र में शिक्षा व्ववस्था उपलब्ध कराना चुनौती के साथ मेरा लक्ष्य है ।आज ग्रामीण क्षेत्रों अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां शिक्षा  के लिये पानी की जहाज जैसे समुद्र का सीना चीरकर अपने लक्ष्य तक पहुचती है ,उसी तरह यहां प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।जिससे सामाजिक कुप्रथा से जुडे दहेज प्रथा ,भेदभाव व कोरोना से बचाव, समस्या पर नाटक प्रस्तुति लोगों को सोचने  पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डा सन्तोष कुमार,रमेश यादव, विवेक यादव, डा संजय कुमार, डा सुनील गौड,डा इन्द्रसेन, गोपाल शर्मा, डा अनू,राहुल यादव, शालिनी सिंह, अर्चना सिंह,पंकज मिश्रा, प्रियंका सिंह, सन्तकुमार, अरविन्द कुमार मौजूद रहे। संचालन डा कमलेश कुमार, प्रज्ञा कुमारी ने किया

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार