स्वतंत्रता सेनानी स्व. लक्ष्मण मिश्र की पत्नी हो गयी गोलोक वासी, दी गई श्रद्धांजलि


जौनपुर। बदलापुर तहसील के विकासखंड महाराजगंज स्थित लमहन गांव में आज दोपहर से ही स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मण मिश्र की धर्मपत्नी सीता देवी का निधन हो गया है। निधनोपरान्त उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। करीब 100 वर्ष के लंबे जीवन के बाद आज उन्होंने अपना शरीर त्याग कर गोलोक वासी हो गयी है। स्व. लक्ष्मण मिश्र सन्  1942 में महात्मा गांधी के अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था, जिसके चलते उन्हें 6 माह से अधिक जेल में रहना पड़ा। कांग्रेस के बदलापुर विधानसभा प्रभारी इंद्रमणि दुबे ने स्वर्गीय सीता देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.