दो फूल एक माली: एक ही मंडप में रचायी शादी, जाने पूरा मामला



छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में युवक की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक युवक ने एक मंडप में दो दुल्हनों से शादी की है। बताया जा रहा है कि इस शादी में करीब 500 से 600 लोग शामिल हुए थे। सात फेरे का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों महिलाएं इस शख्स की प्रेमिका हैं।
खबरों के अनुसार ये शादी तीन परिवारों की रजामंदी से हुई है। वहीं, शादी के लिए जो कार्ड छपे, उसमें भी दोनों दुल्हनों के नाम लिखे थे। दरअसल, यह अनोखी शादी बस्तर जिले के टिकरालोंहगा में हुई है। टिकरालोंहगा के रहने वाले चंदू नामक युवक को दो लड़कियों से प्यार हो गया और दोनों उसके साथ रहने को राजी भी हो गईं। इनके घरवालों को भी इस शादी से ऐतराज नहीं था तो एक ही मंडप में दोनों दुल्हनों (सुंदरी कश्यप और हसीना बघेल) के साथ युवक ने सात फेरे लिए।
चंदू ने बताया कि मैंने दोनों से शादी करने का फैसला किया क्योंकि वे दोनों मुझसे प्यार करते थी। चंदू ने कहा कि मैं उनके साथ धोखा नहीं कर सकता। वे दोनों हमेशा मेरे साथ रहने के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले चंदू पर सुंदरी कश्यप के घर वालों ने शादी के लिए दबाव बनाया था। इस दौरान चंदू ने परिवार के सामने दोनों लड़कियों से शादी की इच्छा जाहिर की थी। उसके बाद तीनों परिवार के लोग एक साथ बैठे और शादी करने पर सहमति बन गई। फिर धूमधाम से एक ही मंडप में तीनों की शादी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार