बदायूं काण्डः बलात्कारी बाबा गिरफ्तार पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण पर 50 हजार का इनाम था । सत्यनारायण  गांव में छिपा रहा। पुलिस दो आरोपी जसपाल व वेदराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गुरुवार आधी रात को जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने बताया कि सत्यनारायण गांव में अपने अनुयायी के घर में छिपा हुआ था जहां से उसे पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

सीएम योगी ने कहा था कि बदायूं की घटना अत्यंत निंदनीय है। दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को आदेश दिया था। जिला पुलिस के साथ एसटीएफ को भी मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इस मामले के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

 यह दिल दहलाने वाली वारदात उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां गांव की एक महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर पर  गई थी। इसके बाद वो लौट कर नहीं आई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात करीब 12 बजे एक कार सवार और दो अन्य शख्स महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। महिला की रात में ही मौत हो गई।  परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है।


पुलिस के अनुसार बुधवार को बदायूं जिले के उघैती इलाके में रविवार रात 8 बजे  50 वर्षीय महिला अपने गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। जिसके बाद महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया था और तीन लोगों को नामजद किया है। बता दें कि पोस्टमार्टम से ही महिला के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर जख्म थे और उसकी एक टांग भी टूटी हुई थी।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार