लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले चढ़े एन्टी रोमियो के हाथ,पहुंच गये अब जेल


गंगा घाट किनारे रविदास पार्क में रईसजादों द्वारा लड़कियों पर छींटा कसी करना इतना मंहगा पड़ा कि उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी। दरअसल गिरफ्तार किये गये चारों युवकों पर आरोप है कि वे गांजा पीने के साथ ही लड़कियों को छेड़ रहे थे। उन पर फब्तियां कस रहे थे। इस बीच पार्क में पहुंची एन्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस द्वारा चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एन्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस ने न सिर्फ युवकों की क्लास लगाई बल्कि उनका चालान कर जेल भेज दिया।

खबरों के मुताबिक, बुधवार की सुबह एन्टी रोमियो स्क्वाड प्रभारी राजीव सिंह सादे वेष में टीम के साथ बीएचयू व रविदास पार्क क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उनकी नजर रविदास पार्क में गांजा पी रहे चार युवकों पर पड़ी। चारों युवक पार्क में आने-जाने वाली युवतियों व महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे। सादे वेश में गश्त कर रही एन्टी रोमियो पुलिस दल को युवकों ने नहीं पहचाना। वहीं एन्टी रोमियो के प्रभारी राजीव सिंह ने युवकों को फटकार लगाते हुए उनका चालान कर जेल भेज दिया।

दरअसल एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के बारह बड़े राज्यों में होने वाले महिला अपराधों के मुकाबले यूपी का आंकड़ा सबसे कम है। ये आंकड़ा यूं ही कम नहीं हुआ है। वाराणसी में आने वाले सैलानियों को महफूज रखने के लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत जिला एन्टी रोमियो स्क्वाड लगातार एक्टिव है तो दूसरी ओर बनारस के सभी 84 घाटों पर महिला सैलानियों को जागरुक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। इसके तहत पुलिसवाले हाथों में महिला शक्ति का बैनर लेकर सभी घाटों पर घूम रहे हैं। पुलिसवाले महिला पर्यटकों को रोककर उन्हें यूपी में महिला संबंधित हेल्प लाइन नंबर जैसे 1090 और 112 के प्रयोग करने की बात कह रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?