प्रदेश इस समय अपराध प्रदेश बन गया है सुरक्षित नहीं बहन बेटियां - लीलावती कुशवाहा
फैजाबाद । समाजवादी पार्टी की चौपाल को सम्बोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में बेटियों एवं महिलाओं को सुरक्षा के लिए 1090 दिया था आज प्रदेश में अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं जिला बदायूं की घटना ने प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण के ढोल की पोल खोल दिया है। जिस प्रदेश में राज्यपाल महिला हो इसके बावजूद महिलाओं पर अत्याचार थम नहीं रहा हो इससे स्पष्ट होता है कि गुंडा माफिया सरकार पर हावी हैं जब मंदिर में महिला सुरक्षित नहीं है तो कहाँ सुरक्षित रहेगी? श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सरकार पूंजी पतियों के इशारे पर किसानो के पेट पर लात मार रही है । पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव कहा कि किसान अन्नदाता अपना सीना चीर कर अन्न पैदा करता है और अमीर गरीब का पेट भरता है परंतु सरकार किसानों के साथ सरकार मनमानी कर रही है भाजपा सरकार ताना शाह बनकर किसानों की कमर तोड़ दिया।सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि किसान समय का इंतजार कर रहा है ठंडक के वजह से लगभग 50 किसानों ने दम तोड़ दिया फिर भी किसान कानून वापस नहीं हो पाया । चौपाल में सुधरा यादव रेखा यादव क्रांति यादव मायावती भानमती दया राजी उर्मिला सुनिता यादव माया गंगाजली किरन सोभा रीना रेनू यादव आदि लोगों ने संबोधित किया ।
Lilavati kushwaha jindabad akhilesh yadav jindabad samajbadi party jindabad.
ReplyDelete