जयन्ती पर संगोष्ठी:समाज शास्त्र के संस्थापक रहे अगस्त काम्टे



जौनपुर । टीडी पीजी कालेज के समाजशास्त्र विभाग में समाजशास्त्र के जनक आगस्त काम्टे की जयंती पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. हरिवंश यादव ने कहा कि आगस्त काम्टे समाजशास्त्र विषय के संस्थापक रहे, समाजशास्त्र के वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रतन सिंह ने कहा कि मानवता रूपी समाज के संस्थापक रूप में आगस्त काम्टे का नाम लिया जाता है। संयोजक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि आगस्त काम्टे मुख्यतः भौतिक विज्ञान शास्त्री थे, वह फ्रांस के रहने वाले थे। इसी लिये उन्हें फ्रांसीसी या पश्चिमी सामाजिक विचारक के रूप में जाना जाता है। उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक  चिंतन का त्रिस्तरीय सिद्धांत आज भी  वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्यों में प्रासंगिक है। वह चिंतन के प्रत्यक्षवादी विचारधारा के जनक कहे जाते हैं, संगोष्ठी का संचालन समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर पूनम मिश्रा, डॉ. सुमन सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर हरकेश सिंह, अभिषेक यादव, वंदना चौरसिया, रामेंद्र सिंह ,नरेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी