बालिका दिवसः बेटी के जन्म पर जिला अस्पताल में बटीं सरकारी मिठाइयां


 जौनपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में जन्मी बच्चियों को मिठाई का डब्बा देकर बधाई देते हुए बालिकाओं के जन्म पर खुशी मनाने की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कहा कि जैसे बेटों के जन्म पर हम लोग खुशी मनाते हैं वैसे ही बेटियों के जन्म पर भी खुशी मनानी चाहिए। सभ्य समाज में लिंग भेद का कोई अस्थान नहीं होता है और हमारा समाज तभी विकसित हो पाएगा जब लड़के लड़की को एक समान रूप से हम स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा हेतु उचित माहौल प्रदान करेंगे। लड़के और लड़कियां सभी समान रूप से पढ़ाई करते हुए अपने अच्छी स्थिति में पहुंचेंगे और समाज को आर्थिक, नैतिक, सामाजिक रूप से ऊपर लेकर जाएंगे। जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि बालिकाओं के जन्म पर कि हमें अब खुशी मनानी चाहिए क्योंकि बालिकाएं ही अब आगे समाज में लोगों की काम आ रही हैं, बच्चे बाहर निकल जा रहे हैं।
  कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, बबीता, अरुण आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई