केन्द्र सरकार का कृषि कानून चन्द पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने वाला है- लीलावती कुशवाहा
अयोध्या । समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम सभा अकवारा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा कि आज देश संकट में है रोजी रोटी की बात ना करके किसानों, जवानों के बीच बंटवारा किया जा रहा है किसान विरोधी कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक है क्योंकि यह कानून सरकार अपने चंद पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया है। जिससे समूचे देश के किसानों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है यही कारण है कि पूरे देश का किसान काफी दिनों से दिल्ली की सीमा पर कड़कती ठंडक में बैठा है जिसमें 160 किसान शहादत दे चुका है ।
श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि जब भारत देश के रक्षा मंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव बनते हैं तो वह कानून बनाते हैं कि देश पर किसान के बेटो की शहादत होने पर उसकी पार्थिव शरीर नौजवान की डेड बॉडी उसके घर तक निशुल्क पहुंचेंगी। यही नहीं संचार मंत्री किसान का बेटा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा बनते हैं तो गांव गांव टेलीफोन जाल बिछाया गया श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब भी भाजपा सत्ता में आई तीन बर्ष से गन्ने का रेट नहीं बढ़या गया ? पिछला भुगतान भी नहीं किया गया है। किसानों से पूछा कि राशन की दुकान पर चीनी मिलती थी मिट्टी का तेल मिलता था क्या वह आज किसानो को मिल रहा है किसानों ने एक स्वर से कहा कि नहीं मिल रहा है। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि चीनी तेल सरकार कहां भेज रही है ? चौपाल को सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर फेल है। यूपी सम्भल नहीं पा रहा है बहन बेटियां असुरक्षित महसूस करती है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। चौपाल में हौसला प्रसाद पूर्व प्रधान मोहम्मद वशीर सुनीता बृजेश यादव चौहान मोहम्मद असलम लाल मोहम्मद कुलदीप चौरसिया शिवनारायण संगीता चौहान नंदलाल मौर्य राजेश मौर्य सोभा राम मौर्य आदि लोगों ने संबोधित किया। इसके उपरांत एक सड़क का उद्घाटन भी किया।
Comments
Post a Comment