महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कुलपति ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन



शहीदों की स्मृति में पीयू में हुई शोकसभा

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में विश्वविद्यालय परिवार ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने शोकसभा का आयोजन किया। इसके बाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण समेत कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे। 


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार