तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता पुत्री को उतारा मौत के घाट, चार गम्भीर जख्मी


आज जनपद बाराबंकी में एक ट्रैक्टर उस समय पिता पुत्री के मौत का कारण बन गया जब चालक उसे तेज रफ्तार से भगा रहा था। मिली खबर के अनुसार अपनी बेटी के साथ साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति समेत छह लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया । इस भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गयी और शेष चार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है । ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्राली आगे जाकर पलट गयी । हादसे की घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है ।

दिल दहला देने वाली यह घटना बाराबंकी जनपद के थाना बड़डूपुर इलाके के सहरी रोड का है । सुबह एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ साइकिल से किसी आवश्यक काम से जा रहा था । तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार पिता – पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी । ट्रैकर ट्रॉली टक्कर मारने के बाद इस रफ्तार से भागा कि चार अन्य लोगों को भी अपनी टक्कर की चपेट में ले लिया । ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आगे जाकर वह खुद रफ्तार का शिकार होकर अनियंत्रित होकर पलट गया । पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्यवाही कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,