टीडीपीजी कालेजःबाहरी छात्रों और अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कालेज प्रशासन हुआ शक्त


जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के नवागत प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में इस समय कालेज परिसर में बाहरी छात्रों सहित अवांछनीय तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसमें  प्रॉक्टोरियल बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राजीव रतन सिंह डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ. आर्यन ओझा, डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर जितेश सिंह डॉ राजीव सिंह अति महत्वपूर्ण भूमिका में है।
बतादे महाविद्यालय में इस समय बाहरी अराजक तत्वों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, तथा पठन-पाठन को व्यवस्थित बनाने के लिए कक्षाओं का भी निरीक्षण किया जा रहा है, सभी बच्चों को मास्क का प्रयोग एवं ड्रेस कोड में आने के लिए भी कहा जा रहा है, महाविद्यालय के नवागत प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही यह संकल्प लिया है, कि महाविद्यालय में अनुशासन और पठन-पाठन का माहौल पूर्णतया सही कर दिया जाएगा। कक्षाएं समय से संचालित होंगी ,छात्र-छात्राओं से संबंधित किसी भी समस्या का तत्काल  निराकरण होगा तथा  महाविद्यालय अनुशासन का पालन प्रत्येक दशा में किया जाएगा।
जो भी हो लेकिन कालेज परिसर में प्राचार्य के नेतृत्व में शुरू की गई कार्यवाही इस समय छात्रों और अभिभावकों में चर्चा का बिषय बना हुआ है। इसके परिणाम कितने सार्थक होंगे यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.