केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की संभावना, पेन्सनरो को भी लाभ


नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक चार प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़कर मिल सकता है। वर्तमान में जुलाई 2020 से सात प्रतिशत का महंगाई भत्ता मिल रहा है। फिलहाल अभी नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बावजूद कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से इसके भुगतान पर रोक लगा दी गई थी। उम्मीद है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी देगी। केंद्र सरकार अब महंगाई भत्ते में जनवरी 2021 में चार प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है। सरकार के इस फैसले देशभर के करीब डेढ़ करोड़ केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनर्स को फायदा होगा।

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने विकलांगता मुआवजा को सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए जारी रखने की घोषणा है। सरकार ने पेंशन के नियमों में बदलाव किया है। सरकार के इस निर्णय के बाद अगर ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी किसी अपंगता का शिकार होता है, तो उसे सरकार विकलांगता मुआवजा देती रहेगी।


केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किए इस बदलाव का लाभ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के लोगों को जैसे की सीआरपीएफ, बीएसएफ, CISF के जवानों को मिलेगा। इन नौकरियों में जवान कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। वहीं रिस्क फैक्टर भी उनक साथ अधिक होता है। उनके काम की प्रकृति भी तनाव से भरी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर कोई किसी भी दुर्घटना का शिकार होता है और किसी भी तरह की विकलांगता का उन्हें सामना करना पड़ता है तो उन्हें सरकार विकलांगता मुआवजा देगी जिससे वो अपन जीवन आराम से गुजार सके। इसका लाभ उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी मिलता रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील