बीकॉम ऑनर्स स्वागत समारोह में कुलपति ने छात्रों को बताया जीवन में सफलता का सूत्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन बीकॉम ऑनर्स के संस्थापक बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार शाम को किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने सभी छात्र छात्राओं को उत्प्रेरित किया और जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा का पता चलता है और इस को निखारने का एक अवसर मिलता है। उन्होंने छात्र और शिक्षक के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर बल दिया जिससे कि शिक्षार्थियों का बहुआयामी विकास हो सके। इस अवसर पर प्रो मानस पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की प्रोफेसर पांडे ने संस्थापक बैच के छात्र छात्राओं को नीव का पत्थर बताया और विभाग में उनके योगदान की सराहना की इस अवसर पर बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने नवागंतुक छात्र छात्राओं को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुकूल व्यवहार एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र रोशन, रितिका, पवनदीप, स्नेहा, उरूसा,रजत, शिफा और श्रेयांशी ने संयुक्त रुप से किया । मिस फ्रेशर आंचल और मिस्टर फ्रेशर आशुतोष, सर्वश्रेष्ठ अदाकारा प्रियांशु, सर्वश्रेष्ठ परिधान छात्र प्रणव सर्वश्रेष्ठ परिणाम छात्रा खुशी, का चयन हुआ ।इस अवसर पर डॉ देवराज, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, डॉक्टर ऋषिकेश,डाक्टर श्याम कन्हैया एवं अमित वत्स उपस्थित रहे।
❤️
ReplyDelete