पीएम और सीएम की मुलाकात में मकर संक्रांति के बाद प्रदेश मंत्रीमंडल विस्तार पर चर्चा,नये चेहरो पर मंथन



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुईं मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के हालात पर चर्चा की। इस दौरान विधान परिषद चुनाव के लिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे गए नामों पर भी मंथन किया गया। समझा यह भी जाता है कि इस मुलाकात में मकर संक्रांति के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा और मंथन किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों पर भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।
हलांकि प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल के विस्तार की सुबगुबाहट पहले से चल रही है अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात ने इसे बल प्रदान कर दिया है। खबर तो यह भी है कि लगभग नाम भी तय कर लिए गये है कि मंत्री मंडल में किसे शामिल किया जायेगा और किसका पत्ता कटेगा।

 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.