जनपद में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन




 जौनपुर।आज जनपद के जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल तथा लीलावली अस्पताल एवं मड़ियाहूं, रेहटी  तथा बदलापुर सीएससी में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन/पूर्वाभ्यास किया गया। कोविड टीकाकरण पूर्वाभ्यास जनपद के छह केंद्रों पर किया गया जिसमें प्रत्येक केंद्र पर 50-50 कर्मचारी तैनात रहे। कुल 300 स्वास्थ्य कर्मियों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में बने वैक्सीनेशन रूम का निरीक्षण एवं तैयारी की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गार्ड की ड्यूटी लगाई जाए। वेटिंग रूम में बैठने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ड्यूटी में लगे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अधिकारी के रोल की जानकारी सीएमओ से प्राप्त की। इस दौरान वैक्सीन रूम का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार को दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील