जनेश्वर जी ने सदा समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कियाः लाल बहादुर यादव
छोटे लोहिया की 11वीं पुण्यतिथि पर सपाजनों ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव समेत जिले के तमाम नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि स्व. मिश्र का जीवन सदा समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगा रहा। राजनीति के बडे़-बडे़ लोग उनके दिखाये रास्ते पर चलकर बहुत उपलब्धि हासिल किये। नेता जी मुलायम सिंह यादव को भी बहुत मजबूती प्रदान करने का काम उन्होंने किया। श्री यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सर्वप्रथम उनके ही प्रस्ताव से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया। वे लोगों की योग्यता पहले समझ जाते थे और उनको सदा आगे बढ़ाने का काम करते थे। आज वह हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके महान व्यतित्व की चर्चा हम लोग कर रहे हैं। उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर किसान-नौजवान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोगों को संकल्प लेकर 2022 में किसान विरोधी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार लाना है तभी हमारे महानपुरुष की सोच को समाजवादी सरकार करने का काम करेगी। इस अवसर पर विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री जगदीश नरायण राय, महेंद्र यादव, श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, दिनेश यादव फौजी, रूखसार अहमद, आरिफ हबीब, दीनानाथ सिह, रमापति यादव, श्याम नरायन बिन्द, रामधारी पाल, राकेश यादव, गुड्डू सोनकर सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
Comments
Post a Comment