किसानों के समर्थन में सपा जन निकले सड़क पर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। किसान आन्दोलन के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर यहाँ समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में ट्रैक्टर यात्रा निकाला गया। कार्यालय से होते हुए अटाला मस्जिद से होते कचहरी की तरफ जाते समय पुलिस ने बलपूर्वक सद्भावना पुल पर रोक लिया और सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अवसर पर पुलिस और सपा नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिलाअध्यक्ष के निर्देश पर सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सद्भावना पुल पर ही घरने पर बैठ गए। धरना के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं लगातार हम लोगों को किसानों की आवाज उठाने पर गिरफ्तार कर मुकदमों में फंसाया जा रहा है। किसानों के ऊपर से जब तक ये काले कानून को देश की सरकार नहीं हटाएगी तब तक हम लोग चैन की सांस लेने वाले नहीं है । जितनी भी गिरफ्तारियां हो हम लोग शान्त बैठने वाले नहीं हैं आज हमारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर सेक्टर स्तर तक ट्रैक्टर यात्रा बहुत शानदार तरीके से हर जगह निकाले हैं हर तहसीलों में पहुंचने का काम किए हैं और वहीं प्रशासन जगह जगह गिरफ्तार करने का काम किया है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं।
Comments
Post a Comment