नये साल में भारतीय रेल यात्रियों को देने जा रही है यह सुविधाएँ
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय नई-नई सेवाओं की शुरुआत करता रहता है। नए साल में भारतीय रेलवे ने कई बड़े फैसले लिए हैं। रेलवे ने AC क्लास के यात्रियों को ट्रेन में मिलने वाले बेडरोल की सुविधा को बंद कर दिया है। इसके साथ ही सिर्फ आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की इजाजत दी। अब नए साल में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इससे रेल यात्रियों का सफर काफी आरामदायक हो जाएगा।
रेलवे ने बढ़ती ठंड और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट देने का फैसला लिया है। नए साल से यात्रियों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा। लेकिन इसके लिए यात्रियों को कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे। रेलवे ने इस डिस्पोजेबल ट्रैवल किट की कीमत 275 रुपए रखा है।
रेलवे ने बताया कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक, यात्रियों के लिए एक फुल बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें एक कंबल, दो पीस डिस्पोजेबल बेडशीट, एक पिलो, एक हेड कवर, एक जोड़ी हैंड ग्लब्स, एक मास्क, पेपर सोप, हैंड सैनिटाइजर और पेपर नैपकिन मिलेगा। रेलवे का यह किट यात्रियों की सुविधा और जरूरतों के मुताबिक, काफी सस्ता है।
डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रूपेश कुमार के अनुसार इस सुविधा की शुरुआत जनवरी में मंडल के चार बड़े स्टेशनों दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी आन सोन और गया से होगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट में आज से बदलाव हो गया है। नई वेबसाइट में पेमेंट पेज को पहले से बेहतर बनाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि लोगों को पेमेंट विकल्प चुनने में आसानी हो। इसके साथ ही मौजूदा स्टेटस पहले की तुलना में तेज हो गया है। इसके साथ ही कई सुविधाओं दी गई हैं। IRCTC की नई वेबसाइट में खाना बुक करने, रिटायरिंग रूम्स और होटल की बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
Comments
Post a Comment