जनपद में पहले दिन 5 वर्ष तक के 5772 बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाने का दावा




जौनपुर। आज 31जनवरी से लगातार 09 फरवरी, 2021 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया । अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 669450 रखा गया है।आज 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1924 बूथों की स्थापना की गयी थी 5772 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक 1230 टीमों द्वारा कुल 724559 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।

आज जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एस0एन0 हरिश्चन्द्र व डा0 आई0 एन0 तिवारी, डा0 संदीप सिंह, प्रभार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जि0म0चि0 जौनपुर, डा0 अभिजीत जोश, एस0एम0ओ0, डब्लू0एच0ओ0, जौनपुर एवं श्रीमती गुरूदीप, डी0एम0सी0 यूनिसेफ, सलील यादव, राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहें।


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक चलने वाली घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त करनें मे सहयोग प्रदान करें।


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार